अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न - उत्तर
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग, एक एजुकेशनल बोर्ड है जो की मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है। NIOS बोर्ड में क्लास 10, 12, Vocational Courses की पढ़ाई Open and Distance Learning (ODL) प्रणाली के माध्यम से होती है। NIOS बोर्ड दूसरे एजुकेशनल बोर्ड की तरह ही एक recognized बोर्ड है।
NIOS में कक्षा 10, 12 में ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए स्ट्रीम 1 (ब्लॉक I या ब्लॉक II) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होता है।
प्रक्रिया इस प्रकार है –
- सबसे पहले sdmis.nios.ac.in वेबसाइट ओपन करिये।
- स्ट्रीम चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करिये।
- ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरें।
- Subjects और Study Centre चुनें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
अपने संबंधित NIOS Regional Center पर जाएँ और अपनी NIOS मार्कशीट के लिए पूछें या आप Digilocker से ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
NIOS कक्षा 10 और 12 के पब्लिक एग्जाम में बैठने के लिए छात्रों को exam fees का भुगतान ऑनलाइन करना होता है – Theory एग्जाम के लिए Rs.250/- per subject और Practical एग्जाम के लिए Rs.120/- per subject.
NIOS बोर्ड में ऑन डिमांड एग्जामिनेशन सिस्टम (ODES) है जिसके तहत छात्र अपनी पसंद की तारीख और महीने पर परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनआईओएस कक्षा 10, 12 छात्रों के लिए On Demand Exam हर महीने आयोजित करता है, केवल सार्वजनिक परीक्षा के महीने को छोड़कर जो की मार्च /अप्रैल और अक्टूबर /नवंबर में होती है।
एनआईओएस 10वीं कक्षा में अनिवार्य 5 विषयों के लिए प्रवेश शुल्क (admission fees) इस प्रकार है-
- पुरुष के लिए– Rs.1800/-
- महिला के लिए– Rs.1450/-
- आरक्षित उम्मीदवारों के लिए– Rs.1200/-
एनआईओएस 12वीं कक्षा में अनिवार्य 5 विषयों के लिए प्रवेश शुल्क (admission fees) इस प्रकार है-
- पुरुष के लिए– Rs.2000/-
- महिला के लिए– Rs.1650/-
- आरक्षित उम्मीदवारों के लिए– Rs.1300/-